समस्तीपुर : डीएम की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक की गयी. बैठक में ऑपरेशन दखलदेहानी, अभियान बसेरा, भू अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, दाखिल-खारिज, वास भूमि, महादलितों को भूमि की उपलब्धता, जनशिकायत आरटीपीएस आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी.
मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनओं एवं कार्यक्रमों को जनहित में जवाबदेही के साथ ससमय संपादित करने का निर्देश दिया. ऑपरेशन दखलदेहानी की समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी पर्चाधारियों को भूमि पर दखल दिलाना सुनिश्चित करें. जांच में अगर एक भी पर्चाधारी बिना कोई ठोस कारण के भूमि से बेदखल पाये गये तो संबंधित अंचल अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
भूमि पर दखल दिलाने के लिए प्रत्येक हलका एवं पंचायतों में शिविर लगाने, लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित कर कार्य रूप देने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि हर अंचल अधिकारी पूरी जवाबदेही से निर्धारित तिथि को राजस्व शिविर का सफलतापूर्वक संचालन करना सुनिश्चित करेंगे. शिविर में राजस्व से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन कर जनता के प्रति अपनी जबावदेही पूरा करें. इस कार्य की मॉनीटरिंग संबंधित एसडीओ,
डीसीएलआर तथा उस अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी करेंगे. आरटीपीएस की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सिंक्रोनाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत नहीं करने वालों से कारण पृच्छा करें. आरटीपीएस के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन करने तथा अपील में लेने का निर्देश दिया, ताकि जिला का रैंकिग राज्य स्तर पर बेहतर हो. बैठक में अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे.