समस्तीपुर : कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कल्याणपुर के बीएओ अनुपस्थित रहे. वहीं समीक्षा के दौरान मिट्टी जांच कार्य में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहने से नाराज डीएम प्रणव कुमार ने विभूतिपुर व वारिसनगर के बीएओ के वेतन पर रोक लगा दिया. समाहरणालय सभागार में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने किसानों को हर हाल में डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसमें किसी तरह लापरवाही पर उन्होंने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.
Advertisement
तीन बीएओ का वेतन रुका
समस्तीपुर : कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कल्याणपुर के बीएओ अनुपस्थित रहे. वहीं समीक्षा के दौरान मिट्टी जांच कार्य में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहने से नाराज डीएम प्रणव कुमार ने विभूतिपुर व वारिसनगर के बीएओ के वेतन पर रोक लगा दिया. समाहरणालय सभागार में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने किसानों को […]
लघु सिंचाई, गोदाम निर्माण, ई किसान भवन, मिट्टी जांच, प्रमाणित बीज वितरण, जैविक खती सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की. जिला में संचालित शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर किसान सलाहकार व जूनियर इंजीनियरों द्वारा जांच के बाद प्रस्ताव डीआरडीएम में भेजने की बात कही.
इसके साथ ही लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रत्येक प्रखंड में निजी नलकूप के लिए प्राप्त आवेदनों और स्वीकृति की स्थिति पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. डीएम ने सभी कृषि फार्मों में बिजली कनेक्शन के लिए विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया. डीजल अनुदान वितरण का विपत्र नहीं भेजने वालों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया. इसके लिए सभी बीएओ को रुचि लेने का आदेश दिया. सिंघिया, पूसा, ताजपुर, विभूतिपुर के ई किसान भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा. तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत भौतिक व वित्तीय उपलब्धि का सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में प्रतिवेदन मांगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement