समस्तीपुर : जिला में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन में एक बार फिर विराम लग गया है. नयी मार्गदर्शिका बनने तक फिलाहल सेविका सहायिका चयन पर रोक लगा दी गयी है. विगत 19 जनवरी को विभागीय बैठक में पुराने मार्गदर्शिका पर कुछ समस्याओं के बाद यह निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही अब सेविका सहायिका चयन के लिये लोगों को थोड़े और समय तक इंतजार करना पड़ेगा. सेविका सहायिका चयन की प्रक्रिया को और भी सरल बनाया जायेगा. इसके तहत इसे पारदर्शी व प्रभावी बनाने का निर्णय हुआ.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिये अलग अलग मार्गदर्शिका तैयार करने का विभागीय बैठक में निर्णय किया गया है. वहीं वार्डवार परिसमन के आधार पर मतदाता सूची के आधार पर केंद्रों का परिसमन किया जायेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये भी इसी आधार पर व्यवस्था की जायेगी. पुराने मार्गदर्शिका में परितयक्ता की नियुक्ति, विधवा बेटी को मान्यता, प्रमाणपत्रों का सत्यापन, विकलांगता का निर्धारण, वर्ग बहुलता जैसी समस्याऐं उठायी गयी थी.
इस बाबत समेकित बाल विकास कोषांग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि विभागीय के अनुसार कारवाई की जायेगी. जिला में रिक्त आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन की प्रक्रिया लगातार भंवर में ही फंसी है.विगत तीन वर्ष पूर्व 622 पदों के लिये विभाग ने अभ्यथियों से आवेदन लिया था.
इसके बाद विगत दिसंबर माह में चयन प्रक्रिया तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गयी थी. इसके बाद फिर से सेविका सहायिका चयन के लिये आवेदन मंगाये गये थे. इस बीच नयी मार्गदर्शिका व एक साल पुराने सेविका सहायिका चयन प्रक्रिया को विभाग ने रोकने का आदेश दिया था.