28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल में छात्रों का हंगामा

कल्याणपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर निर्धारित तिथि को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से दर्जनों अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये और जमकर बबाल काटा़ मौके पर समुचित कार्रवाई न होता देख छात्रों द्वारा भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए आरटीपीएस काउण्टर को बंद करा दिया और प्रमाण पत्र नहीं मिलने की स्थिति में […]

कल्याणपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर निर्धारित तिथि को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से दर्जनों अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये और जमकर बबाल काटा़ मौके पर समुचित कार्रवाई न होता देख छात्रों द्वारा भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए आरटीपीएस काउण्टर को बंद करा दिया और प्रमाण पत्र नहीं मिलने की स्थिति में कार्यालय में अन्य काम नहीं होने देने की भी बात कही़

छात्रों का बताना है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में आर्मी की बहाली में प्रमाण पत्रों की आवश्यकता है जिसमें अंचल द्वारा प्रमाणपत्र निर्गत होने के बाद इसे अनुमंडलाधिकारी के द्वारा भी अनुमोदन किया जाना है़ ऐसे में विगत एक सप्ताह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं, बावजूद न ही तत्काल सुविधा से प्रमाण दिया गया आरटीपीएस काउण्टर में जमा करने के उपरांत निर्गत करने की निर्धारित तिथि होने के बावजूद भी प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है

जो कही न कही अंचलकर्मियों द्वारा अनुचित लाभ से जोड़कर बताते हुए कई गंभीर आरोप भी अंचलकर्मी पर लगाया़ साथ ही इस घटना से आहत होकर छात्रों ने अंचलाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया़ मामला अनियंत्रित होता देख थाना प्रभारी अमजद अली, एएसआई श्रीराम दूबे ने मामले को अनियंत्रित होता देख मौके पर छात्रों की परेशानी सुनी और अविलंब सभी को प्रमाण पत्र दिलाने का आश्वासन दिया़ जिसके बाद छात्र शांत हुए़ सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि डीएम के यहां मीटिंग में हूं, पहुंचते ही प्रमाण पत्र दिया जायेगा़ दोषी कर्मी पर कार्रवाई की बात भी कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें