ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित चकबंगरी के समीप रविवार की शाम कार एवं बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. उक्त घटना में बोलेरो में सवार आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी जख्मी लोगों को उपचार के लिये ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.
जख्मी लोगों में बोलेरो में सवार सकरा थाना क्षेत्र के डिहुली गांव के परवेज खां एवं उसकी दस वर्शीया पुत्री मुस्कान खानम, अहमद खान तथा गोपालगंज के रैतित गांव का कार चालक पंकज कुमार सिंह बताये गये. घटना के वक्त बोलेरो में सवार लोग खगडि़या से बारात से वापस घर लौट रहे थे. जबकि कार का चालक गोपालगंज से बेगूसराय जा रहा था. पुलिस ने घटनास्थल से दानों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.