समस्तीपुर : जिले के राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक बनने का रास्ता साफ हो रहा है. सहायक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए राज्य स्तर पर वरीयता सूची बनायी जा रही है. सूची में राज्य के बाहर के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोटि के शिक्षकों को सामान्य श्रेणी का ही लाभ मिलेगा माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के आलोक में प्रमंडल स्तर पर सूची बनाने के दिशा में कार्रवाई शुरूहो गयी है.
पूर्व में प्रमंडल से जो सहायक शिक्षकों की सूची भेजी गयी थी. परंतु बिहार लोकसेवा आयोग से सीधे प्रधानाध्यापक के रूप में नियुक्त शिक्षकों का नाम भी सूची में शामिल रहने की बात सामने आने पर फिर से सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. राज्य के बाहर के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सहायक शिक्षक जिन्हें पूर्व में प्रोन्नति दी गयी थी, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार प्रोन्नति को रद्द करते हुए उन्हें सामान्य श्रेणी के अंदर वरीयता का निर्धारण किया जाए.
उपनिदेशक ने प्रमंडल के तीनों जिले के डीइओ को पत्र भेजकर ऐसे शिक्षकों की वरीयता सूची एक सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश दिया है. जारी कहा है कि जिन शिक्षक का पूर्व की सूची में किसी कारणवश नाम छूट गया होगा, वैसे शिक्षकों का नाम भी शामिल कर भेजा जाए. बताया कि जिले से सहायक शिक्षकों की सूची मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सूची भेज दी जाएगी. प्रोन्नति की कार्रवाई सरकार स्तर से होगी. इधर, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक का पत्र मिलते ही डीइओ ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना को तलब किया है.