17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम ने पोस्टिंग नहीं होने पर की नारेबाजी

समस्तीपुर : पदस्थापना नहीं होने से नाराज एएनएम ने सोमवार को सीएस कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सीएस आफिस के मुख्य द्वार को घेर कर एएनएम ने कई महीनों से पेंडुलम की तरह खुद को बताते हुए इसके लिए सिविल सर्जन को जिम्मेदार ठहराया. इसके कारण कुछ देर के लिए कार्यालय में काम […]

समस्तीपुर : पदस्थापना नहीं होने से नाराज एएनएम ने सोमवार को सीएस कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सीएस आफिस के मुख्य द्वार को घेर कर एएनएम ने कई महीनों से पेंडुलम की तरह खुद को बताते हुए इसके लिए सिविल सर्जन को जिम्मेदार ठहराया.

इसके कारण कुछ देर के लिए कार्यालय में काम से पहुंचने वाले आम लोगों और कर्मियों की राह अवरुद्ध हो गया. नतीजतन कार्यालय के द्वार पर उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आक्रोशित एएनएम का कहना था कि कार्यालय से उनकी पोस्टिंग में अनावश्यक रुप से आनाकानी की जा रही है. पोस्टिंग नहीं होने के कारण उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है.
पिछले करीब चार महीनों से ऐसी एएनएम प्रतीक्षा में बैठी हुई है. कार्यालय में जब कभी भी इसके लिए संपर्क साधा जा रहा है तो प्रतीक्षा करने की बात कही जा रही है. जिससे उनलोगों के अंदर अब पोस्टिंग को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
एएनएम का कहना था कि उनके साथ ही करीब 151 एएनएम का लिस्ट दो चरणों में भेजा गया. इसमें से अधिकतर एएनएम की पदस्थापना कर दी गयी है. जिला के अंदर ही पूर्व से कार्य करने वाली एएनएम को प्राथमिकता दी गयी है. जबकि बाहर से आयी एएनएम में 19 को अब तक प्रतीक्षा में ही रखा गया है.
ऐसे में वह किसी तरफ की नहीं है. न तो वह किसी अस्पताल में ड्यूटी दे रही है और न ही उन्हें वेतन मिल रहा है. इस बीच एएनएम के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही हड़कत में आये सीएस कार्यालय की ओर से प्रतिनिधियों को बुलावा भेजा गया. बातचीत के दौरान उन्हें जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाने का भरोसा देकर शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें