शिवाजीनगर : ओपी के दस कदम की दूरी स्थित चापाकल पर पानी पीने के दौरान अज्ञात लुटेरे ने महिला से झपटा मार कर 10 हजार नगद, मोबाइल व बैंक पासबुक लेकर फरार हो गया. महदेवा गांव निवासी महिला मीरा देवी ने बताया कि मुख्यालय परिसर स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी कि ओपी के बगल में चापाकल पर पानी पीने लगी इसी का फायदा उठाकर मेरे गोद मंे बैठे बच्चे के हाथ से झपटा मार कर मेरा झोला लेकर भाग निकला.
झोला में 10 हजार रु पये, मोबाइल व बंैक पासबुक सहित कुछ समान था. लुटेरा जैकेट पहन रखा था. झोला लेकर मुख्यालय की ओर भागा. इधर घटना के बाद ओपी के आगे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. महिला ने ओपी में मामला दर्ज कराया है. एएसआई विनय कुमार मामले की छानबीन में जुट गये हैं.