समस्तीपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि पासवान जाति को जल्द ही महादलित में शामिल किया जायेगा. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है. जल्द ही इस मामले को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पासवान जाति के लोग हमेशा से लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे हैं. उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि चौकीदार के पद को इस जाति के लिये आरक्षित किया जाय. वे रविवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
पासवान होंगे महादलित में शामिल : महेश्वर हजारी
समस्तीपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि पासवान जाति को जल्द ही महादलित में शामिल किया जायेगा. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है. जल्द ही इस मामले को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पासवान जाति के लोग हमेशा से लोगों की सुरक्षा में जुटे […]
पासवान होंगे महादलित
श्री हजारी ने कहा कि रामविलास पासवान ने इस जाति का नेता बन सिर्फ लोगों को ठगा है. उन्होंने कभी भी जाति के उत्थान के लिये कोई काम नहीं किया. सिर्फ अपना घर भरा है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुये श्री हजारी ने कहा कि उनकी पार्टी में सिर्फ उनके परिवार के लोगों के लिये ही जगह है. दूसरों का वे सिर्फ इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने पासवान जाति के सम्मान के लिये वे हमेशा लड़ते रहेंगे. इसी के तहत प्रत्येक जिला में सम्मेलन करने और पटना में राज्यस्तरीय सम्मेलन कर करने की घोषणा की. नगर विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के विकास के लिये कृतसंकल्पित है और वे सीएम के सात संकल्प को पूरा करने में जुटे है. मौके पर ईओ देवेंद्र सुमन, अमर कुमार राय, आशीष पटेल, रामाशीष यादव, ललन यादव, अमित कुमार मुन्ना, अनस रिजवान, राजकुमार सिंह, राकेश राज समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement