दो फर्जी पुलिस गिरफ्तार वारिसनगर : मथुरापुर ओपी क्षेत्र के नागरबस्ती कब्रिस्तान के समीप शनिवार की देर रात्रि पुलिस ने वाहन जांच कर रहे दो फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया. वहीं तीसरा भागने में सफल रहा. इस आशय की प्राथमिकी रविवार को थाने में दर्ज कराते हुए थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुरवासी नन्दन कुमार ने फर्जी […]
दो फर्जी पुलिस गिरफ्तार
वारिसनगर : मथुरापुर ओपी क्षेत्र के नागरबस्ती कब्रिस्तान के समीप शनिवार की देर रात्रि पुलिस ने वाहन जांच कर रहे दो फर्जी पुलिस को गिरफ्तार किया. वहीं तीसरा भागने में सफल रहा. इस आशय की प्राथमिकी रविवार को थाने में दर्ज कराते हुए थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुरवासी नन्दन कुमार ने फर्जी पुलिस बन राशि छीनने का आरोप तीन लोगों पर लगाया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जब वो मोटरसाइकल से घर जा रहे थे तो रात्रि 10 बजे में बेगमपुर कब्रिस्तान के समीप तीन लोगों ने उन्हें रोका. एक वर्दी वाला व्यक्ति पुलिसिया भाषा में गाड़ी की कागजात की मांग की व जुर्माना स्वरूप एक हजार रुपये की मांग की. शंका होने पर उन्होंने मथुरापुर ओपी को फोन किया.
जब पुलिस वाहन वहां पहुंची तो सभी भागने लगे व जाते-जाते उसके जेब से डेढ़ हजार रुपये छीन लिया. इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम नागरबस्ती निवासी अली ईमाम का पुत्र मो. अनाम बताया.
वहीं भागने वाले व्यक्ति का नाम नागरबस्ती के मो. राजा का पुत्र मो. अफरोज व रतन चौधरी का पुत्र संदीप सहनी बताया. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर मो. अफरोज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपित भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान के लिए मथुरापुर ओपी को सौंपा है.