17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियमों का करें पालन

समस्तीपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह में वाहन चालकों को यातायात नियम की पालन करने के निर्देश को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने परिवहन विभाग के अधिकारी अरुण कुमार को दिया है. जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को सफल बनाने को लेकर परिवहन विभाग यातायात से जुड़े नियमों को पालन को लेकर कई […]

समस्तीपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह में वाहन चालकों को यातायात नियम की पालन करने के निर्देश को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने परिवहन विभाग के अधिकारी अरुण कुमार को दिया है. जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को सफल बनाने को लेकर परिवहन विभाग यातायात से जुड़े नियमों को पालन को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन करेगो.

इसी क्रम में डीएम 16 जनवरी को सुबह में एक रैली को हरी झंडी दिखायेंगे. इसमें बाइक सवार लोगों को यातायात नियमों को पालन को लेकर जागरूक अभियान निकालने की तैयारी में जुटी है.

हेलमेट का करें प्रयोग
परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, मोबाइल का प्रयोग नहीं करना, सड़क पार करते समय जेब्रा क्रासिंग का प्रयोग करना, गति सीमा का पालन करने, ओवरटेेकिंग नही करने सहित नियमों की जानकारी वाहन चालकों देने रैली के माध्यम से जला प्रशासन करेगी. इसके अलावा स्कूल कालेजों सहित अन्य संस्थाओं को इस अभियान में भाग लेने की तैयारी की जा रही है.
इसके अलावा वाहन बिक्री केन्द्र के प्रतिनिधिओं, एसपी, एसडीओ सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों को भी इस अभियान में शामिल होने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा महिलाओं को इस अभियान में शामिल करने की तैयारी की जा रही है. इस सबंध में श्री कुमार ने कहा कि अगर आपद वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करते है आपके साथ समाज देश व आम लोगों का भी जीवन सुरक्षित रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें