समस्तीपुर/ताजपुर : मुफस्सिल थाना के आधारपुर गांव में गुरुवार को पूर्व मुखिया छन्नू भगत की हत्या के बाद लोगों के जेहन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि आखिर क्षेत्र में हत्याओं का दौर कब थमेगा. पिछले छह माह के दौरान गांव में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. पुलिसिया तफतीश में भले ही हर मामला अलग नजर आ रहा है.
लेकिन जानकार बताते है कि हर मामला एक दूसरे से जुड़ा है. ग्रामीण सूत्रों का बताना है कि एक सप्ताह पहले पूर्व मुखिया को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी थी. सूत्र बताते है कि पूरे मामले के पीछे गांव के ही एक व्यक्ति का दिमाग है.
चर्चाओं की मानें तो उसने पूर्व मुखिया की हत्या के लिये किसी को सुपारी दी थी. वैसे ग्रामीण बताते है कि पूर्व मुखिया के भतीजा की हत्या के मामले में नामजद लोगों पर तो पुलिस ने कार्रवाई की. लेकिन इस मामले में अज्ञात अपराधियों तक पुलिस अबतक नहीं पहुंच सकी.