समस्तीपुरः अगले दो सप्ताह में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में सामाजिक उत्सव का आयोजन होगा. इसमें विद्यालयों के बच्चों को सभी प्रकार की सहायता राशि का वितरण किया जाएगा. इसमें छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल योजना की राशि शामिल है. अबकी लाभान्वित बच्चों की संख्या काफी अधिक हो गयी है. पहली बार शिक्षा विभाग ने सभी पहली से दसवीं तक पढ़ने वाली सभी छात्रओं को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है.
मगर छात्रवृत्ति सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ केवल 75 प्रतिशत हाजिरी पूरी करने वाले बच्चों को ही दिया जाना है. अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को साइकिल खरीदने के समय रसीद पर साइकिल का यूनिक नंबर डलवाना आवश्यक होगा. उक्त निर्देश डीपीओ सर्वशिक्षा संजय कुमार ने सभी बीइओ व एचएम को दिया है. सभी विद्यालयों को 16 दिसंबर से पहले वितरण की सारी तैयारी पूरी कर लेने का आदेश दिया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर इसकी जिम्मेवारी संबंधित पर तय की जाएगी.
इसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त आदेश जारी किया जा रहा है. चूंकि, बड़े पैमाने पर सरकारी राशि इस दौरान बैंकों से निकल पर स्कूल तक जाएगी. इसके सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम किये जा रहे है. इसके अलावा सभी बैंकों को भी स्पष्ट ताकीद कर दी गयी है कि, वे राशि निकासी में विद्यालयों का सहयोग करें. विद्यालयों को सामाजिक उत्सव आयोजन के लिए अतिथियों और पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनकी उपस्थिति में इसका वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस कार्यक्रम को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा. हर वितरण समारोह की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मालूम हो कि पिछले साल कई विद्यालयों में बच्चों को राशि नहीं मिलने पर पथराव, सड़क जाम, आगजनी जैसी घटना घटी थी.