समस्तीपुरः अब रेलवे स्टेशनों पर बने रिटायरिंग रूम में ठहरने वाले यात्रियों की जेब ढीली करने का इंतजाम रेल मंत्रालय ने किया है. जानकारी के अनुसार रिटायरिंग रूम में 24 घंटे ठहरने वाले यात्री अब सेवाकर के दायरे में आएंग़े
यानी इसके इस्तेमाल के एवज में दिए जाने वाले शुल्क पर उन्हें अब 12 फीसद सर्विस टैक्स भी अदा करना होगा. साथ ही एसी रिटायरिंग रूम का भाड़ा एक हजार रुपये व नन एसी का भाड़ा 800 रुपये किए जाने की तैयारी भी चल रही है. रेलवे सूत्रों की मानें तो पूमरे ने समस्तीपुर के पूछताछ काउंटर में ही रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार अपने कार्यालय से ही समस्तीपुर सहित 11 स्टेशनों पर ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम का उद्घाटन जल्द करेंग़े
बताते चले कि स्थानीय जंकशन पर यात्रियों को ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम की व्यवस्था थी, लेकिन पैदल पथ सह पुल बनने के कारण इसे तोड़ दिया गया. फिर से बनाने की कवायद की जा रही है. पहले रिटायरिंग रूम में ठहरने वाले यात्रियों के लिये आधा दर्जन एसी व नन एसी कक्ष थ़े रिटायरिंग रूम में एक दिन ठहरने के लिए एसी का किराया 300 रुपये जबकि नन एसी का 250 रुपये था. इस संबंध में सीनियर डीसीएम एएमआइ हुमांयू ने बताया कि नये रिटायरिंग रूम बनाने की कवायद जारी है. रिटायरिंग रूम के कमरे में सुविधा बढ़ाने की योजना है. एसी व नन एसी का किराया भी बढ़ाने की योजना है. इसपर सेवाकर का भी भुगतान करना होगा.