समस्तीपुर : जिला नियोजनालय में निबंधित छात्र छात्राओं के लिये नया साल तोहफों भरा हो सकता है. बेरोजगारों की चिर प्रतिक्षिति मांग बेरोजगारी भत्ता व शिक्षा ऋण में सब्सिडी के लिये नियोजनालय ने तैयारियांं शुरु कर दी है. सरकार की ओर से इसकी विधिवत घोषणा में निबंधिन संख्या दर्ज करने की उम्मीद को लेकर विभाग ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है. बताते चलें कि चुनाव में बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी थी.
सूत्रों के मुताबिक स्वंय सहायता भत्ता के रुप में बेरोजगारों को भत्ता मिल सकता है. इसके लिये प्रति वर्ष नौ माह तक यह भत्ता मिलेगा. इसके साथ ही तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्रों के लिये सब्सिडी की उम्मीद है. जिसमें नियोजनालय में निबंधित युवाओं के निबंधन संख्या दर्ज हो सकती है. हलांकि बेरोजगारों की संख्या को देखते हुये जिला नियोजनालय के लिये यह एक कड़ी चुनौति साबित होगी.
जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार पराशर ने कहा कि विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है. विभाग के आदेशानुसार जब भी इसकी शुरुआत होगी नियोजनालय तैयार रहेगा. बताते चलें कि अभी जिला नियोजनालय में वर्ष भर में एक हजार से अधिक युवा पंजीकरण कराते है. हलांकि पहले जहां ऑफलाइन पंजीकरण होता था. वहीं अब इसे ऑनलाइन दर्ज किया जाता है.