समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने बुधवार को स्थानीय जंक्शन को सील कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इसमें करीब एक सौ से अधिक ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो बिना टिकट ट्रेनों से यात्रा कर रहे थे या फिर बिना टिकट के ही प्लेटफार्मों पर घूम रहे थे.
Advertisement
जंकशन को सील कर ने चलाया चेकिंग अभियान
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने बुधवार को स्थानीय जंक्शन को सील कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इसमें करीब एक सौ से अधिक ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो बिना टिकट ट्रेनों से यात्रा कर रहे थे या फिर बिना टिकट के ही प्लेटफार्मों पर घूम रहे थे. पकड़े गये […]
पकड़े गये लोगों में अधिकतर लोगों ने जुर्माने की राशि अदा कर दिये. वहीं जिन्होंने जुर्माने की राशि अदा नहीं की ऐसे 25 लोगों को जुर्माने के लिए मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया. सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि सीसीएम महबूब रब के आदेश के बाद पूरे मंडल में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें बस रेड के अलावा मजिस्ट्रेट चेकिंग और टास्क टीम को लगा कर टिकट चेक किया जा रहा है.
इस अभियान का मूल उद्देश्य बिना टिकट चलने वाले लोगों पर सख्ती से नकेल सकना है. इससे पूर्व डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रेल मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश जारी किये. इसमें ट्रेनों के आने के पूर्व ठहराव को लेकर भी चर्चा हुई. इस अभियान में एसएस व आरपीएफ जीआरपी को शामिल किया जा रहा है. टीटीई व अन्य वाणिज्य विभाग के कर्मियों को टार्गर्ेट दिया गया है कि हर हाल मे ंलक्ष्य पूरा करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement