शाहपुर पटोरी : मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर भटकी हुई बच्ची मिली थी, जिसे चाइल्ड लाइन पटोरी के समन्वयक उदय कुमार ने मंगलवार को परिजन के हवाले कर दिया़ गुरुवार की बीती रात स्थानीय स्टेशन पर डाउन जनसेवा एक्सप्रेस से एक भटकी बच्ची मिली थी़ बच्ची सारण जिला के एकमा गांव की भिखारी राय की पुत्री पार्वती कुमारी बतायी गयी थी़ वह दिल्ली जाने के क्रम में डाउन जनसेवा टे्रन पर सवार हो गयी थी और ट्रेन में बैठे लोगों से दिल्ली जाने का मार्ग पूछ रही थी़.
ट्रेन में बैठे लोगों ने जब मार्ग भटकने की जानकारी तो वह मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर टे्रन से उतर कर स्टेशन अधीकक्षक शैलेन्द्र सिंह के पास पहुंची़ स्टेशन अधीकक्षक ने उस बच्ची से आपबीती सुनी और तत्काल चाइल्ड केयर लाइन के हेल्प नंबर को फोन किया़ चाइल्ड केयर लाइन के पटोरी समन्वयक उदय कुमार व निशा कुमारी स्थानीय स्टेशन पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और अपने साथ बच्ची को ले गया़