समस्तीपुर : नये वर्ष की किरणों की अाभा बस फूटने वाली है. नये वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिये तैयारियां अपनी अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. ठंड के बाद भी युवाओं ने नये साल का जश्न मनाने के लिये तैयारियंा पूरी कर ली हैं.
Advertisement
आज बॉटेनिकल गार्डेन में मनेगी पिकनिक
समस्तीपुर : नये वर्ष की किरणों की अाभा बस फूटने वाली है. नये वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिये तैयारियां अपनी अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. ठंड के बाद भी युवाओं ने नये साल का जश्न मनाने के लिये तैयारियंा पूरी कर ली हैं. विशेषकर पार्क व होटल में नये साल को मनाने […]
विशेषकर पार्क व होटल में नये साल को मनाने के लिये तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नया वर्ष होटल उद्योग को गर्मी प्रदान करता है. पहले जहां मध्यम वर्ग नये जश्न को अपने घरों में ही मनाना पसंद करत े थे. वहीं अब यह जश्न को नया अंदाज दे रहे है. ऐसे बाजार को भुनाने में होटल व रेस्टोरेंट पीछे कहां रहने वाले हैं़
कई जगहों पर जश्न के साथ ही एक दाम में लाजबाब व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. इस पैकेज में लोगों को पूरा मनोरंजन उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. नगर परिषद् की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले चिल्ड्रेन पार्क व पटेल मैदान की साफ सफाई की गयी है.
इसके लिये दो टीमें लगायी गयी हैं. जिससे यहां जश्न मनाने वाले लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. पूसा. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय स्थित बोटेनिकल गार्डेन सहित सपूर्ण आरएयू परिसर में आज विते वर्ष के भाँती ही नववर्ष के आगमन को लेकर जन-शैलाव उमर परेगा.
थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया की नववर्ष जश्न को लेकर अतिरिक्त महिला व पुरुष बल की प्रयाप्त व्यवस्था कर ली गयी है. जिससे किसी भी तरह के अप्रिय घटना घटने से रोका जा सके. वहीं बॉटेनिकल गार्डेन सहित सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में पूरे दिन पुलिस की गश्त जारी रहेगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार नये साल के जश्न के लिए गार्डेन सहित तमाम पिकनिक मनाने वाले जगहों की साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement