पथ निर्माण विभाग को अभी तक नहीं मिली रुट चार्ट
Advertisement
शहर में आज से वन वे शुरू विभागों में सामंजस्य नहीं
पथ निर्माण विभाग को अभी तक नहीं मिली रुट चार्ट नगर परिषद् व परिवहन विभाग तैयार समस्तीपुर : नये साल के शुरुआत के साथ ही आज से लोग नये यातायात व्यवस्था से रुबरु होगें. विभागीय सामांजस्य के अभाव में आज से यह बदलाव नजर आयेगा या नहीं इस पर सवाल खड़ा हो रहा है. जिला […]
नगर परिषद् व परिवहन विभाग तैयार
समस्तीपुर : नये साल के शुरुआत के साथ ही आज से लोग नये यातायात व्यवस्था से रुबरु होगें. विभागीय सामांजस्य के अभाव में आज से यह बदलाव नजर आयेगा या नहीं इस पर सवाल खड़ा हो रहा है.
जिला प्रशासन के आदेश के बाद परिवहन विभाग, नगर परिषद् ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं पथ निर्माण विभाग को बैठक से संबंधित आदेश अभी तक प्राप्त नहीं होने के कारण यातायात व्यवस्था बदलाव को लेकर उहापोह की स्थिति है. यातायात व्यवस्था में बदलाव के लिये शहरी क्षेत्र कहां से शुुरु होगी ,
इस पर विवाद की स्थिति है. जहां नगर परिषद् का शहरी क्षेत्र दक्षिण में क्रांति होटल तक सीमित है. वहीं पश्चिम में यह क्षेत्र एलआइसी कार्यालय तक है.
ऐसे में भारी वाहनों को कहां पर रोका जायेगा. यह विशेष बात लोगों की जेहन में है .हलांकि नगर परिषद की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि परिसदन से लेकर ओवरब्रिज तक नो पार्किंग जोन बनाने का काम पूर्ण कर लिया गया है. वहीं एक से दो दिनों में वहां ग्लो साइन बोर्ड विभाग की ओर से लग जायेगी. पथ निर्माण विभाग को वनवे , नो पार्किंग जोन व भारी वाहन रोक से संबंधित जानकारियां देनी है.
वहीं विभाग ने इसके लिये बोर्ड भी तैयार कर ली है. वहीं अभी तक इसे कहां लगाना यह जानकारी विभाग के पास नहीं आयी है. इस बाबत पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति ने बताया कि कहां कहां बोर्ड लगाना है इस आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं
परिवहन विभाग तैयार
जिला प्रशासन के आदेश के बाद यातायात व्यवस्था में परिवर्त्तन के लिये परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिस तिथि से यह लागू है उसी तिथि से यह प्रभावी होगा. इसके लिये सभी विभागों के साथ तालमेल कर नये साल में नयी व्यवस्था लोगों को नजर आयेगी. इसमें आम लोग सहयोग देें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement