कल्याणपुर : बिहार के नगर एंव आवास मंत्री ने कल्याणपुर प्रखंड के पांच पंचायतों के मनरेगा भवन के उद्घाटन किया. हाई स्कूल बरहेता स्कूल परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि कल्याणपुर मेरी कर्म भूमि है. राज्य के योजनाओं को कल्याणपुर में लाकर मैं विकास करुंगा. सबसे अधिक योजनाएं कल्याणपुर में ही लाउंगा. कल्याणपुर को विकास के रास्ते में राज्य में प्रथम श्रेणी में लाउंगा. उक्त बातें सूबे के नगर एवं आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन का उद्घाटन समारोह के अवसर पर कही. समारोह की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष सत्यानारायण राय ने की.
मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं 5 वर्ष के भीतर हर घर में नल का पानी पहुंचा दूंगा. लोगों ने अंचल कार्यालय में हो रही धांधली की शिकायत की. मंत्री ने कहा सीओ एवं बीडीओ को संभल जाने की बात कही. वहीं सभा में ही नौ लाभुकों के बीच वासगीत पर्चा का भी वितरण किया गया. इस क्रममें वासुदेवपुर, तीरा, कुठवा, रामभद्रपुर एवं कलयाणपुर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत स्तरीय राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन श्री हजारी ने किया. मौके पर जिला पार्षद सतीश राय, डीआरडीए निदेशक कृत्यानन्द सिंह, इफतेखार अहमद, मुन्ना सिंह, पिन्टू सिंह, बीडीओ धंनजय कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, पीओ तरुण कुमार, सत्यानारायण राय, अजय चौधरी, अनिता पासवान, भारत भूषण शर्मा, सनातन कुमार बाला, घनश्याम प्रसाद, अरुण ठाकुर, मो. कुदुस, संजय बैठा आदि मौजूद थे.