हथियार के बल पर की गयी लूट ,दो दिन की बिक्री का पैसा था पंप पर
Advertisement
बिथान में पेट्रोल पंप से आठ लाख की लूट
हथियार के बल पर की गयी लूट ,दो दिन की बिक्री का पैसा था पंप पर तीन बाइक पर आये थे आठ अपराधी बट से मार पंप के मालिक को किया जख्मी जख्मी कर्मचारी पंप के मालिक का भाई विथान (समस्तीपुर) : बिथान बाजार में मां शक्ति पेट्रोल पंप पर रविवार की देर रात लूट […]
तीन बाइक पर आये थे आठ अपराधी
बट से मार पंप के मालिक को किया जख्मी
जख्मी कर्मचारी पंप के मालिक का भाई
विथान (समस्तीपुर) : बिथान बाजार में मां शक्ति पेट्रोल पंप पर रविवार की देर रात लूट हुई है. घटना रात साढ़े दस बजे के आसपास घटी. इस दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप से आठ लाख रुपये लूट लिये. आठ की संख्या में आये अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक के भाई को पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया, जबकि पंप पर मौजूद एक अन्य कर्मचारी को बाथरूम के अंदर बंद कर दिया. घटना की जानकारी देर रात पुलिस को दी गयी थी, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बिथान-हसनपुर रोड पर मां शक्ति पेट्रोल पंप है. इसके मालिक जवाहर साह हैं. रविवार की रात जवाहर साह के भाई सरदार जी पेट्रोल पंप पर थे. इस दौरान उनका एक कर्मचारी भी मौके पर मौजूद था. बताया जाता है कि इसी दौरान तीन बाइक पर सवार आठ शेष पेज 15 पर
बिथान में पेट्रोलू
अपराधी पंप पर पहुंचे. बताते हैं कि हथियार से लैश अपराधी पंप के ऑफिस में घुस गये.
दुखा साह उर्फ सरदार जी ने अपराधियों के मंसूबों को देख कर उनका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें पिस्टल से बट से मार कर जख्मी कर दिया और हत्या की धमकी दी. इसके बाद पंप पर मौजूद एक कर्मचारी को बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद पूरे पंप पर अपराधियों का कब्जा जैसा हो गया. उन्होंने ऑफिस में रखे आठ लाख रुपये निकाल लिये और धमकी देते हुये
मौके से फरार हो गये. बताते हैं कि लूट के दौरान अपराधियों की बाइक पेट्रोल पंप परिसर में ही खड़ी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी पैदल ही अपनी बाइक की ओर से चले गये और वहां से फरार हो गये. वहीं, घायल दुखा साह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. उनके सिर पर चोट है.
तेल लेने के बहाने घुसे अपराधी
बताया जाता है कि अपराधी तेल लेने के बहाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. इस दौरान अन्य लोग पैदल थे, जबकि एक बाइक पर दो अपराधी सवार होकर पहुंचे थे. इन लोगों ने पेट्रोल पंप मालिक के भाई से तेल लेने की बात कही. इस पर दुखा साह ने पंप के कार्यालय का गेट खोल दिया. इसके बाद अपराधी कार्यालय में घुस गये और घटना को अंजाम दिया.
दो दिन की बिक्री का था पैसा
पेट्रोल पंप से लुटेरे दो दिन की बिक्री का पैसा ले गये हैं. महीने का आखिरी शनिवार होने की वजह से बैक बंद था. रविवार को तो छुट्टी रहती ही है. ऐसे में अपराधियों के हाथ दो दिन के पेट्रोल-डीजल बिक्री का पैसा लगा, क्योंकि बैंक खुलने पर सोमवार को ही पैसा जमा कराया जाता है. बताते है कि पूरी प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement