समस्तीपुर : जनशिकायत आम लोगों के हितों से जुड़ा है. इसलिये इस कार्य में देरी नहीं हो. हर हाल में 31 दिसंबर तक जनशिकायत से जुड़े मामलों को अधतन कर लें. उक्त आदेश उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनशिकायत मामलों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कही.
वहीं उन्होने कहा कि उक्त तिथि तक सभी मामलों का निबटारा हो जाना जरुरी है. इस दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री सचिवालय स्तर से लेकर, प्रमंडलीय स्तर, जिला स्तर से आये जनशिकायत मामलों के आंकड़ों की समीक्षा की. इस अवसर पर अधिकारियों को बताया गया कि अगामी एक जनवरी से जनशिकायत दर्ज कराने के लिये ऑनलाइन व्यवस्था हो जायेगी.
जिसके बाद पिडि़त को वहीं पर उनके शिकायत को दर्ज कर युनिक नंबर दे दिया जायेगा. इसके बाद इसे संबंधित विभाग के पास भेज दिया जायेगा. साथ ही जन शिकायतों की लगातार मॉनटरिंग की जायेगी. इस अवसर पर जनशिकायत कोषांग की ओर से किशोर कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे.