समस्तीपुर : राज्य में शैक्षिणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता है. शिक्षा की बेहतरी के लिये सरकार हर उपाय करेगी. उक्त बातें राज्य के शिक्षा मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशौक चौधरी ने परिसदन में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होनें कहा कि अब सरकार में कांग्रेस की भागीदारी है.
इसलिये जनता की समस्याओं को लेकर कार्यकर्त्ता दल को अवगत करायें. समस्याओं की सुनवाई को लेकर सदाकत आश्रम में दिन वार मंत्री रहेंगे. जहां हर कोने से आये कार्यकर्त्ताओं की समस्याओं की जानकारी ली जा रही है. इसका ससमय हल भी किया जायेगा. वहीं भूमि सुधार व राजस्व मंत्री मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि ऐसे लोग जिनके वास के लिये पर्चा तो दे दिया गया हेै उन्हें भूमि पर कब्जा दिलाना है.
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया है. दोनों मंत्री दंरभंगा में आयोजित स्व. नागेंद्र झा की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिये जा रहे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष अबू तमीम, तरुण कुमार,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित सिंह, विश्वनाथ साह, विश्वेश्वर राय, अनीता राम, तेजनारायण ठाकुर,रामदेव महतो, डोमन राय, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पाठक,जयशंकर राय, अब्दुल फत्तार, अरुण सिंह, कामेश्वर पासवान, राहुल कुमार शामिल थे.