24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सभा ने धरना दे रखी मांगें

समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल समस्तीपुर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांगों में धान का समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने, सभी किसानों को धान समर्थन मूल्य पर खरीदने, पटवन के लिए एक हजार रुपये प्रति एकड़ डीजल अनुदान […]

समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल समस्तीपुर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांगों में धान का समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने, सभी किसानों को धान समर्थन मूल्य पर खरीदने, पटवन के लिए एक हजार रुपये प्रति एकड़ डीजल अनुदान देने, फसल क्षति मुआवजा का भुगतान करने, दूध के दाम 50 रुपये प्रति लीटर करने, नीलगाय व सूअरों से फसलों की सुरक्षा करने के कारगर तरीके अपने, गन्ना का मूल्य 650 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांगें शामिल हैं.

धरना सभा को संबोधित करते हुए सभा के राज्य महासचिव अवधेश कुमार ने कहा कि सिर्फ अखबारों में ही धान की खरीदारी की जा रही है. जबकि किसान आर्थिक तंगी से जूझते हुए आत्महत्या करने को विवश है. राज्य व केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने के प्रति गंभीर नहीं है. जिला मंत्री ने कहा कि आज जलावन से भी कम मूल्य गन्ना का है. वक्ताओं ने कहा अगर हमारी मांगें पूर्ण नहीं हुई तो और तेज प्रदर्शन किया जायेगा. अध्यक्षता गंगाधर झा ने की. मौके पर अवधेश मिश्र, रामदयाल भारती, रामाश्रय महतो, ललन कुमार, सत्यनारायण सिंह, विश्वनाथ सिंह, राजगोर यादव, पवन सिंह, ब्रह्मदेव महतो, जगदीश महतो, विधानचंद राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें