सीतामढ़ी/रीगा : प्रखंड के शिवनगर गांव स्थित राम-जानकी मठ में कुछ लोगों द्वारा आग लगा दिया गया. फूस का बना मंदिर जल गया. आग लगाने वालों ने मंदिर के निर्माण के लिए रखे छड़ व सीमेंट लूट लिया. पुजारी रामभरोस शरण ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. घटना रविवार की रात की है. इससे लोगों में आक्रोश है. मंदिर के बगल में सीतामढ़ी कोर्ट बाजार के जीवन साह एवं रंजीतपुर के लालबाबू राय की जमीन है.
पुजारी की माने तो उक्त दोनों लोग नहीं चाहते कि यहां पर मंदिर बने. ग्रामीणों के सहयोग से ईंट का मंदिर बनाया जा रहा है. आरोपितों द्वारा निर्माणाधीन मंदिर का पिलर काट कर गिरा दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए मुखिया नीलम कुमारी नीलमणी व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा करने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की है.