23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर अंक : समझें गणित, पढ़ें जीव विज्ञान

समस्तीपुरः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2014 में आयोजित होने वाली 12 वीं की परीक्षा से पूर्व बदले प्रारुप के तहत प्रश्न पत्र प्रारुप के माध्यम से छात्रों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि मेहनत करें नहीं तो अंक के खेल में पिछड़ जायेंग़े आने वाले तीन माह में तैयारी भरपूर होनी चाहिए़ […]

समस्तीपुरः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2014 में आयोजित होने वाली 12 वीं की परीक्षा से पूर्व बदले प्रारुप के तहत प्रश्न पत्र प्रारुप के माध्यम से छात्रों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि मेहनत करें नहीं तो अंक के खेल में पिछड़ जायेंग़े आने वाले तीन माह में तैयारी भरपूर होनी चाहिए़

जानकारी के अनुसार, भौतिकी व रसायन विषय में समिति ने प्रश्न एक से आठ तक 1 अंक, प्रश्न नौ से अठारह तक 2 अंक, प्रश्न 19 से 27 तक तीन अंक और प्रश्न 28 से 30 तक पांच अंक के पूछे जायेंग़े इन दोनों विषयों से अलग अलग 8 अति लघु उत्तरी प्रश्न पूछे जायेंग़े जिनका जबाव भी छात्रों को लिख कर देना होगा. वही अलग अलग 3 दीर्घ उत्तरी प्रश्न पूछे जायेंग़े जबकि जीव विज्ञान विषय से तीस प्रश्न पूछे जायेंग़े इसके तहत दस अति लघु उत्तरी प्रश्न पूछे जायेग़े इस विषय के तहत छात्रों को चार दीर्घ उत्तरी प्रश्नों का भी जबाव देना होगा.

सभी प्रश्नों को चार खंड क्रमश अ, ब, स, घ से पूछा जायेगा. खंड अ से दस प्रश्न 1 अंक, ब से आठ प्रश्न 2 अंक, स से आठ प्रश्न 3 अंक तथा घ से चार प्रश्न 5 अंक का होगा. गणित की तैयारी के लिए छात्र बेहतर कार्ययोजना बनाकर तैयारी करें. गणित में पूर्णाक की संख्या सबसे अधिक है तो प्रश्नों की संख्या मात्र 29 होगी. लेकिन 19 दीर्घ उत्तरी प्रश्नों का जवाब छात्रों को काफी संवेदनशीलता व सहजतापूर्वक देना होगा. गणित में भी तीन खंड बनाये गये हैं. खंड अ मे 10 प्रश्न एक अंक, ब से 12 प्रश्न चार अंक तथा स से 7 प्रश्न छह अंक के होंग़े तीन घंटा परीक्षा की अवधि और 15 मिनट अतिरिक्त मिलने वाले समय में अपने बौद्घिक स्तर की क्षमता दिखानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें