24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मश्री शारदा सिन्हा के सुरों से सजी महफिल, झूमे लोग

समस्तीपुर : राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है. छात्र-छात्राओं को एक्सट्रा सर्कुलर एक्टिवीटिज में भी भाग लेना चाहिए, कला व सांस्कृ तिक शिक्षा से रोजगार के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी होता है. उक्त बातें बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने कहा. वे आरएनएआर कॉलेज में आयोजित […]

समस्तीपुर : राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है. छात्र-छात्राओं को एक्सट्रा सर्कुलर एक्टिवीटिज में भी भाग लेना चाहिए, कला व सांस्कृ तिक शिक्षा से रोजगार के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी होता है. उक्त बातें बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने कहा. वे आरएनएआर कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

इससे पूर्व आरएनएआर कॉलेज परिसर में कुलपति डॉ कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया. बाद में जिलाधिकारी प्रणव कुमार एवं विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉउपेंद्र कुमार के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ नीता मेहता की अध्यक्षता में प्रख्यात गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा के गीतों से किया गया. गायिका श्रीमति सिन्हा के गीतों ने युवा महोत्सव में शमां बांध दी थी. उनके गीतों ने प्रतिभागियों के साथ-साथ अतिथि भी झूम उठे थे.
उदघाटन सत्र के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने उच्च शिक्षा की गिरती गुणवत्ता की ओर भी छात्र-छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराया, साथ ही उन्हें अनुशासन के पाठ भी पढाये. उन्होंने अनुशासन को प्रगति का नींव बताते हुए कहा कि नींव जितनी ही मजबुत होगी इमारत उतना ही बुलंद बनेगा.
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी ने भी कला एवं संस्कृति को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया तथा इसमें रोजगार की आपार संभावनाओं के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के गुण को भी दर्शाया. इन्होंने समस्तीपुर में युवा महोत्सव के आयोजन के शुभ अवसर प्रदान किये जाने पर कुलपति को साधुवाद भी दिया.
कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आनंद मोहन झा, डॉ शंभू कुमार यादव, प्रो. शिउली भट्टाचार्य, डॉ सरदार अरविंद सिंह, प्रो. सतीशचंद्र झा, डॉ भोला चौरसिया, डॉ दयाकांत मिश्रा, डॉ विनोद कुमार चौधरी, डॉ विनय कुमार, डॉ बसंत कुमार राय ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण एवं मंच संचालन डॉ हरेकृष्ण सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें