समस्तीपुर : शहरवासियों को अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलने जा रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने एक रूप रेखा तैयार किया है. जिसको अमल में लाकर जल्द ही शहर के सड़कों से अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जायेगा. बुधवार को एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता […]
समस्तीपुर : शहरवासियों को अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलने जा रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने एक रूप रेखा तैयार किया है. जिसको अमल में लाकर जल्द ही शहर के सड़कों से अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जायेगा.
बुधवार को एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी है. इसमें एएसपी आमिर जावेद, सदर एसडीओ देवेंद्र प्रज्वल, डीटीओ अरुण कुमार, डीएसपी मो. तनवीर के साथ नगर थानाध्यक्ष कुमार कृति, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेकटर दिलीप कुमार मौजूद थे.
बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक गाइड लाईन बनाया गया है. शहर के सभी ऐसे स्थानों को चिंहित किया गया है जहां अतिक्रमण के कारण जाम लगी रहती है. एसपी श्री चौधरी ने बताया कि व्यवस्था में सुधार की कड़ी में यह पहली बैठक है. जल्द ही सख्ती के साथ कदम बढ़ा कर शहर को अतिक्रमण एवं जाम मुक्त किया जायेगा.