सुगौलीः नगर पंचायत में फैली अज्ञात बीमारी से ग्रसित लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. सोमवार की दार रात दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 12 हो गयी है. बीमारी से पीड़ित जयनारायण पटेल (35) व सोनिया देवी (45) की मौत सोमवार को देर रात इलाज के दौरान हो गयी. दोनों बहुरूपिया गांव के वार्ड नंबर चार के निवासी हैं. जयनारायण को पेट में दर्द होने पर पीएचसी व सोनिया को उल्टी, सर दर्द व पसीना आने के बाद मोतिहारी लाया गया, जहां एक-एक कर दोनों की मौत हो गयी.
सिविल सजर्न मीरा वर्मा ने बताया कि प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम दवाओं के साथ कैंप कर रही है. दो नये लोगों को उल्टी की शिकायत के बाद पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीन वृद्धों को भी का भी इलाज हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रभावित गांव में सुगौली, हरसिद्धि व सदर पीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को अज्ञात बीमारी की रोक -थाम तथा बीमार लोगों के इलाज के लिए कैंप कर रही है. एहतियात के तौर पर पांच एंबुलेंस रखा गया है.
एफएसएल की टीम ने किया दौरा
मंगलवार को पटना से आयी एफएसएल की पांच सदस्यीय टीम ने भी प्रभावित वार्ड तीन, चार, पांच व फुलवरिया गांव का दौरा किया. टीम का नेतृत्व कर रहे वैज्ञानिक नीरज कुमार मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों से बातचीत की. विशेषज्ञों ने लोगों के मरने से पूर्व के सिम्टम की जानकरी ली. साथ ही खाद्य सामग्री, चापाकल का पानी तथा उल्टी के नमूनों को संरक्षित कर सिल किया, जिसे अपने साथ पटना ले गये.
श्री कुमार ने बताया कि बिसरा जांच रिपोर्ट के बाद बीमारी के कारणों का पता चलेगा. एफएसएल टीम के सहयोग में मोतिहारी से दारोगा अभिमन्यु कुमार, अरुण कुमार, एजाज कौशर भी पहुंचे थे. यहां बताते चले कि रविवार से सोमवार की शाम तक 10 लोगों की मौत अज्ञात बीमारी से हो चुकी थी. देर रात में प्रभावित दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.