23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर में नौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगी बहाली

ताजपुर : स्थानीय बीआरसी भवन परिसर में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख सुरेश राय की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में पिछले बैठक में लिये गये प्रस्ताव की संपुष्टि करते हुये पुरानी योजनाओं की समीक्षा एवं नयेी योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सदस्यों ने बिजली में गड़बड़ी को ले तथा विभाग […]

ताजपुर : स्थानीय बीआरसी भवन परिसर में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख सुरेश राय की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में पिछले बैठक में लिये गये प्रस्ताव की संपुष्टि करते हुये पुरानी योजनाओं की समीक्षा एवं नयेी योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक में सदस्यों ने बिजली में गड़बड़ी को ले तथा विभाग के कनीय अभियंता पर नये कनेक्शन देने पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुये सदस्यों ने कहा कि शिकायत के लिये कनीय अभियंता से संपर्क नहीं हो पाता हैं. बैठक में प्रखण्ड क्षेत्रों में जर्जर तार एवं पोल को बदलने के प्रस्ताव पारित किये गये. सदस्यों ने अंचलाधिकारी को पिछले कई बैठकों में ताजपुर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिये गये निर्णय पर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देष दिये गये.

अनुपस्थित अधिकारियों की शिकायत

पीएचइडी समेत कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरुद्ध जिला को अवगत करने का निर्देश दिये गये. बैठक में इंदिरा आवास, शौचालय, मनरेगा आदि मामलों में संबंधित पदाधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. पीएचसी कोठिया में दवा की कमी के बारे में जिला को अवगत कराने के निर्णय लिये गये. प्रखण्ड क्षेत्र के खाली पड़े नौ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करने को ले प्रस्ताव पारित किये गये.

इस मौके पर उपप्रमुख नवीन कुमार सिंह, बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा, सीओ बालेश्वर राम, बीईओ रेखा शर्मा, डा़ चितरंजन ठाकुर, अनिल कुमार मुन्ना, राजेश कुमार, अमरेश चौरसिया, मुखिया विष्णु देव प्रसाद सिंह, पूनम देवी, मुखीलाल सिंह, नथुनी साह, प्रदीप साह, शंकर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें