28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड को सील कर हुई मजिस्ट्रेट चेकिंग

समस्तीपुर : मंडल के सभी रेलखंडों में प्रशासन ने बिना टिकट चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को कई आवश्यक निर्देश दिये हैं. गुरुवार को श्री वर्मा के आदेश पर एसीएम आशुतोष शरण व मजिस्ट्रेट ने समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड को सील करते […]

समस्तीपुर : मंडल के सभी रेलखंडों में प्रशासन ने बिना टिकट चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को कई आवश्यक निर्देश दिये हैं.

गुरुवार को श्री वर्मा के आदेश पर एसीएम आशुतोष शरण व मजिस्ट्रेट ने समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड को सील करते हुये मंडल के इन स्टेशनों को पूरी तरह से नाकेबंदी कर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें 55 बिना टिकट यात्रियों को कमला गंगा इंटर सीटी के अलावा सवारी ट्रेनों में पकड़ा गया. जिसे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उससे जुर्माने के रूप में 22 हजार 3 सौ 50 रूपये का वसूल किया गया. जबकि उससे रेलवे का राजस्व के रूप में 14 हजार रूपया वसूल की गयी.

इस सबंध में श्री वर्मा ने बताया कि इसके अलावा दरभंगा झंझारपुर सहित सकरी रेलखंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. मंडल के अलग अलग रेलखंडों में टिकट चेकिंग अभियान चलाने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है. इसके लिये एक टास्क टीम का गठन किया गया है. इसमें डीसीएम वीरेन्द्र मोहन के अलावा एसीएम आशुतोष शरण, मंडल के सभी डीसीआई सहित सभी सुपरवाइजर को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें