27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आश्वासन नहीं निर्माण हो शुरू

समस्तीपुर : शहर के माधुरी चौक से मालगोदाम चौक तक सड़क से रेल पुल का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को सड़क सह पुल (रॉलिंग ऑवर ब्रीज) निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एक दिनी उपवास सह धरना कार्यक्रम डीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ. […]

समस्तीपुर : शहर के माधुरी चौक से मालगोदाम चौक तक सड़क से रेल पुल का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को सड़क सह पुल (रॉलिंग ऑवर ब्रीज) निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एक दिनी उपवास सह धरना कार्यक्रम डीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ.

धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. शंकर प्रसाद यादव ने की. संचालन भरत राय ने किया. सभा को शशिभूषण शर्मा, दिनेश कुमार यादव, समिति संयोजक शत्रुघ्न पंजी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद यादव, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, जगदीश प्रसाद सिंह, राम लाल राम, गुरुशरण सहनी, राजेंद्र प्रसाद यादव, डोमन राय, विनोद कुमार, विजय राय, राकेश कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार शर्मा, विजय कुमार वर्मा, राकेश कुमार ठाुकर, शिवशंकर राय, राम प्रताप राय, विश्वनाथ गुप्ता, अशोक राय, विष्णुदेव प्रसाद, रंजीत रंभू, मनोज कुमार, रघुनाथ राय, राम सागर पासवान, अरुण प्रकाश आदि ने संबोधित करते हुए रेल अधिकारी पर जमकर भड़ास निकाला.

संघर्ष समिति के संघर्ष के कारण दो वर्ष पूर्व इसका शिलान्यास हुआ था. लेकिन अब तक आश्वासन ही मिलता रहा है. पुल के जर्जर होने के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. 100 कदम की दूरी तय करने के लिए लोगों को दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. वक्ताओं ने इस दिशा में अविलंब सार्थक प्रयास करने की मांग रेल प्रशासन से की है.
ओशो ध्यान साधना शिविर का होगा आयोजन
मोहिउद्दीननगर.उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोगलचक के समीप अवस्थित आनंदम ओशो ध्यान केंद्र में एक दिवसीय ध्यानसाधना शिविर का आयोजन किया जाएगा़ उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्वामी आत्मो उत्सव ने बताया कि दस दिसम्बर की संध्या में शिविर का उदघाटन किया जाएगा तथा 11 दिसंबर की रात्रि में शिविर समाप्त हो जाएगी़ यह शिविर ओशो के जन्मदिवस पर अयोजित की गयी है़
ओशो के नव सन्यासियों द्वारा इस अवसर पर भव्य महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा़ साथ ही शिविर में ध्यान की सूक्ष्म विधियों व ध्यान सूत्रोेंं के जरिए साधकों को परमानंद के सागरों में गोते लगाने के अतिरिक्त परमात्मा की अनुभूति करने के तौर – तरीके सिखाये जाएंगे.
शिविर में ध्यान करने के लिए नव संन्यासियों के अतिरिक्त नए साधकों को भी आमंत्रित किया गया़ ध्यान की गहनता को बनाने की व्यवस्थाओं को संभालने में स्वामी अमानों अरिवंद व स्वामी आनंद योगी अपनी तत्परता दिखा रहे हैं. यह शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए अध्यात्म की दिशा में वैज्ञानिक तौर -तरीके जानने का सुअवसर प्रदान करेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें