समस्तीपुर : भारतीय रिजर्व बैंक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कर्पूरीग्राम स्थित प्रभावती रामदुलारी इंटर उच्च विद्यालय में बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता गैलरी का उद्घाटन किया गया. आरबीआइ के प्रबंधक पूजा झा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग एवं वित्तीय जागरुकता से संबंधित 10 पेंटिंग विद्यालय के मुख्य […]
समस्तीपुर : भारतीय रिजर्व बैंक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कर्पूरीग्राम स्थित प्रभावती रामदुलारी इंटर उच्च विद्यालय में बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता गैलरी का उद्घाटन किया गया. आरबीआइ के प्रबंधक पूजा झा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि
बैंकिंग एवं वित्तीय जागरुकता से संबंधित 10 पेंटिंग विद्यालय के मुख्य भवन की दीवार पर बनाये गये हैं जो छात्रों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करेगी. जिला विकास प्रबंधक शांतनु भट्टाचार्या ने कहा कि छात्रों के साथ साथ समाज के सभी वर्गों को जरूरी एवं गैरजरूरी खर्चे की समक्ष होनी चाहिए.
क्षेत्रीय प्रबंधक एसके शर्मा ने कहा कि गैर जरुरी खर्च में कटौती कर हम अपने बेहतर भविष्य के लिए बचत कर सकते हैं. एलडीएम भागीरथ साव ने कहा कि गैलरी के माध्यम से मुद्रा प्रबंधन, बचत, ऋण एवं बैंकिंग उत्पादों की जानकारी छात्रहित में दी गयी है जो सर्वोपरि है. मौके पर करीब 200 छात्र-छात्राओं का खाता भी खुलवाया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुमित कुमार सिंह व संचालन एचएम धीरेंद्र मोहन मुकुल ने किया.