समस्तीपुर : कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिये रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी सहित तमाम यात्री ट्रेनों में अलग-अलग विभाग के अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंजन में सवार होकर मंडल के स्टेशनों के सिग्नलिंग सिस्टम, रेलवे ट्रैक और प्वाइंट का मुआयना करेंगे. पर इस बार मंत्रालय […]
समस्तीपुर : कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिये रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी सहित तमाम यात्री ट्रेनों में अलग-अलग विभाग के अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंजन में सवार होकर मंडल के स्टेशनों के सिग्नलिंग सिस्टम, रेलवे ट्रैक और प्वाइंट का मुआयना करेंगे.
पर इस बार मंत्रालय ने अफसरों की आरामतलबी पर रोक लगा दी है. राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में सवार होकर फुट प्लेटिंग करने और चंद घंटों में मुख्यालय लौटने का मौका नहीं मिलेगा. दरअसल, फुट प्लेटिंग के दौरान रेल इंजन में सवार होकर अधिकारी संरक्षा का जायजा लेते हैं. विभागवार सूची के अनुसार निर्धारित तिथि पर अधिकारी मुख्यालय से बाहर निकलते हैं.
अधिकांश अधिकारी राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर ड्यूटी पूरी कर लेते हैं. इस बार एक दिसंबर को जारी आदेश में विभागीय अधिकारी के साथ ट्रेन का नाम भी शामिल किया गया है. नये आदेश के बाद अब राजधानी में वही अधिकारी फुट प्लेटिंग कर सकेंगे जो सूची में हैं.
सिग्नलिंग विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है
इधर कोहरे को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के सिग्नलिंग विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रभावित रेलखंडों पर रेट्रो रिफलेक्टिव सिग्मा बोर्ड लगाये जा रहे हैं.
घने कोहरे के दौरान अगर सिग्नल नहीं दिखे तो चालक को रेट्रो रिफलेक्टिव सिग्मा बोर्ड से मदद मिल सकेगी.इधर रेल यात्रियों के लिये नया साल काफी भारी पड़ने वाला है. नये साल में बच्चों की छुट्टियों के दौरान घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो अभी से जान लीजिये कि आपके लिये ट्रेनों का टोटा पड़ने वाला है.