समस्तीपुर : मुुफस्सिल थाना के रोसड़ा समस्तीपुर पथ पर केवस भटृटी चौक समीप सोमवार की सुबह बस की ठोकर से एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.
दूसरी ओर घटना से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. वही दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. चालक भागने मे सफल हो गया. घटना के संबंध में बताया गया है कि केवस जागीर निवासी हितो दास की पत्नी शकुंती देवी भट्टी चौक से सामान खरीद घर लौट रही थी. इसी बीच सामने से आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी.