समस्तीपुर : मंडल के 36 स्टेशन मास्टरों को विभागीय सुयोग्यता परीक्षा के बाद प्रोन्नति की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी बीएनपी वर्मा ने बताया कि विभागीय परीक्षा के बाद प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. साथ ही इससे संबंधित आपत्ति भी दर्ज की जायेगी.
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4200 ग्रेड से लेकर 4600 ग्रेड पे की सुयोग्यता परीक्षा पिछले दिनों हुई है. इसमें चयनित स्टेशन मास्टरों को प्रोन्नति देने की कवायद शुरू हो गयी है. प्रोन्नति के बाद इन स्टेशन मास्टरों के तबादला किये जाने की चर्चा चल रही है.
जानकारी के अनुसार मंडल के 36 चयनित स्टेशन मास्टरों में कुमारबाग के अबरारूल हक, भगवानपुर देसुआ के गजेन्द्र कुमार झा, कमतौल के संजय, कपरपुरा के शैलेन्द्र कुमार पाडेय, समस्तीपुर के मनोज कुमार, रामभद्रपुर के केएन सिंह, मोतीपुर के देवनाथ सिंह, बैरगनिया के आनंद किशोर सिंह, समस्तीपुर के जयप्रकाश, सुल्तान रजा सिंद्धिकी, ढेंग के अरविन्द कुमार मिश्रा, झंझारपुर के रामानंद कुमार दास, तारसराय के अशोक कुमार साहु, हरिनगर के प्रभु नारायण पांडेय, आदापुर के अनिल कुमार सिंह, मुक्तापुर के शाह युसूफ, बेतिया के सुनील कुमार सिन्हा, नरकटियागंज के ओम प्रकाश गुप्ता, चकिया के उदयशंकर सिंह, सेमरा के अच्यूतानंद पटेल, सीतामढी के महेंद्र प्रसाद साह, कांटी के सदन प्रसाद सिंह, सहरसा के निरज चंद्र,
बैजनाथपुर के जीवन प्रकाश, घोघरडीहा के विजय कुमार, सकरी के सत्य प्रकाश, भैरोगंज के यदुनाथ महतो, भिखनाठोडी के मुकेश प्रसाद, बुधमा के नरेश मेहतर, नरकटियागंज के राजेश कुमार, वाल्मिकीनगर के राजेश कुमार दास, सुपौल के हेमंत कुमार, जयनगर के सुमित कुमार, गढपुरा के यशोधर कुमार, कुमारबाग के श्याम बाबू प्रसाद सिंह, नरकटियागंज के लाल बाबू पासवान शामिल हैं. बता दें कि डीआरएम सुधांशु शर्मा के आदेश पर परिचालन विभाग और कार्मिक विभाग के पदाधिकारी इसके आगे की प्रक्रिया में जुटे हैं.