समस्तीपुर : खरीफ विपणन मौसम 2015-18 के अंतर्गत किसानों से धान खरीदारी के लिये लक्ष्य तय कर दिया गया है. इस बार किसानों से 60300 मीटरिक टन धान की खरीदारी होगी. इसमें 90 फीसदी धान पैक्स क्रय करेंगे. वहीं 10 फीसदी धान राज्य खाद्य निगम स्वंय किसानों से खरीद करेगी. किसानों से धान का क्रय […]
समस्तीपुर : खरीफ विपणन मौसम 2015-18 के अंतर्गत किसानों से धान खरीदारी के लिये लक्ष्य तय कर दिया गया है. इस बार किसानों से 60300 मीटरिक टन धान की खरीदारी होगी. इसमें 90 फीसदी धान पैक्स क्रय करेंगे. वहीं 10 फीसदी धान राज्य खाद्य निगम स्वंय किसानों से खरीद करेगी. किसानों से धान का क्रय 5 दिसंबर से शुरु होगा.
जो कि 31 मार्च तक क्रय किया जायेगा. सरकार ने धान के लिये समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति किवंटल तय किया है. वहीं ग्रेड ए के धान के लिये किसानों को प्रति क्विंटल 1450 रुपये की राशि का भुगतान किया जायेगा. सीएमआर का काम 30 जून 16 तक चलेगा. पैक्सों से 67000 व एसएफसी 6700 मीटरिक टन धान की खरीदारी करेगी.
अधिप्राप्ति के लिये राज्य खाद्य निगम नोडल एजेंसी
धान की अधिप्राप्ति के लिये विकेंद्रीयकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अपनाई जा रही है. इसके तहत पंचायत स्तर पर पैक्स, प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल व अनुमंडल स्तर पर राज्य खाद्य निगम धान का क्रय किसानों से करेंगी.पैक्स / व्यापार मंडल निगम क्रय केंद्र पर अधिप्राप्ति धान का मिलिंग राज्य खाद्य निगम के पंजीकृत व पैक्स संचालित मिल के माध्यम से होगी.
एक किसान से अधिकतम 100 किवंटल ही धान की खरीदारी हो सकेगी.जिससे अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद हो सकेगी.