समस्तीपुर : स्थानीय जिला अतिथि गृह में नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के विस्तार के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. ज्यादा से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति एवं वार्डों में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके इसके लिए […]
समस्तीपुर : स्थानीय जिला अतिथि गृह में नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के विस्तार के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. ज्यादा से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति एवं वार्डों में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके इसके लिए कार्ययोजना बना कार्य जारी है.
जल्द ही धरातल पर इसे मूर्त रूप दिया जायेगा. वहीं शहर में जल जमाव व निकासी की नासूर बन चुकी समस्या से निजात दिलाने की भी पहल शुरू कर दी गयी है. प्रधान सचिव को सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि उचित ढंग से जल निकासी की व्यवस्था की जा सके. स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है.
होल्डिंग टैक्स जमा करने व नक्शा पास कराने के लिए ऑन लाइन व्यवस्था की जायेगी. वहीं नगर परिषद के टेचिंग ग्राउंड को अतिक्रमणमुक्त बनाते हुए जनसुविधाओं से युक्त पार्क बनाने का भी निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने बताया कि मैट्रो प्रोजेक्ट का सपना पटना में जल्द ही साकार होगा. इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करा केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.
करीब 15 हजार करोड़ की लागत से यातायात व्यवस्था को सुदृढ किया जायेगा. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करते हुए विकास की नयी इबादत लिखेगी. महादलित व दलित अब अलग अलग नहीं रहेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष रघुवर राय, जदयू नेता राम अशीष यादव, अमर राय, ललन यादव, इओ देवेंद्र सुमन, वार्ड पार्षद मनोज कुमार जायसवाल, टेकनारायण महतो व अन्य उपस्थित थे.