समस्तीपुर : आज के भाग दौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य के प्रति उदासीन हो रहे है. खासकर दांतों के प्रति लोग कम देखभाल करते है. ऐसे में दंत शिविर लगाकर लोगों में दांतों की बिमारियों को जागरुकता फैलाना एक सराहनीय कार्य है.
उक्त बातें डीएसपी तनवीर अहमद ने वारिसनगर के सतमलपुर में निशुल्क दंत शिविर का उद्घाटन करते हुये कही. शिविर में शामिल हुये चिकित्सक डॉ ज्ञानेंद्र ने कहा कि दांतों की देखभाल से अधिकांश बिमारीयां को दूर किया जा सकता है. आम तौर भी हर छ माह में दांतों का एक बार निरीक्षण चिकित्सक से अवश्य करा लें.
जिससे समय रहते बिमारी की पहचान व उसका इलाज किया जा सकेगा. माता राम कुमारी देवी दंत शिविर में 251 लोगों के दांतों की जांच की गयी. साथ ही इन्हें मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया.
अध्यक्षता लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर श्याम नंदन सिंह ने किया. मौके पर डॉ फारुख, दयानन्द, विकास, पीएन सिंह, परवेज, धर्मवीर,मनोज ,रिंकी, कुंदन, विजय, दीपक आदि शामिल थे.