24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रकार सुलेमान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित

दलसिंहसराय :ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसाइटी नई दिल्ली के तत्वावधान में 18 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले 88वें वार्षिक अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में खंड रेखांकन के लिये प्रख्यात चित्रकार मो़ सुलेमान को चयनित किया गया है़ दलसिंहसराय नगर पंचायत के वार्ड पार्षद सह संत जोसेफ बीएड कॉलेज में अध्यापक रहे […]

दलसिंहसराय :ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसाइटी नई दिल्ली के तत्वावधान में 18 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले 88वें वार्षिक अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में खंड रेखांकन के लिये प्रख्यात चित्रकार मो़ सुलेमान को चयनित किया गया है़

दलसिंहसराय नगर पंचायत के वार्ड पार्षद सह संत जोसेफ बीएड कॉलेज में अध्यापक रहे चित्रकार सुलेमान इसको लेकर काफी उत्साहित है़ं उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में उन्हें खंड रेखांकन के लिये प्रशस्ति पत्र व 15000 रुपये की पुरस्कार से नवाजा जायेगा,
जिसका बुलावा उन्हें भारतीय समकालीन चित्रकार परमजीत सिंह की ओर से भेजे पत्र में मिला है़ उन्होंने कहा कि यह दूसरा मौका है जब उन्हें सोसाइटी की ओर से यह पुरस्कार दिया गया है़
पहली बार 2007 में भी डाॅ कर्ण सिंह के हाथों उन्हें पुरस्कार मिला था. उनके इस सम्मान के लिये विजयवंत चौधरी, रामाकांत प्रसाद मोदी, चंदन प्रसाद, रूपक कौशल, सोहन प्रसाद समेत अन्य ने बधाई दी है़
तातें चलें कि मो़ सुलेमान दलसिंहसराय अनुमंडल के जाने-माने प्रख्यात चित्रकार रहे हैं जिन्हें समय-समय पर कई अंतरप्रांतीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है़ इन दिनों वे अपना फाउंडेशन चला कर बच्चों व बड़े छात्र-छात्राओं को चित्रकला का हुनर सिखाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें