समस्तीपुरः पटना में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद रेलवे स्टेशन व ट्रेनों के निशाना बनाये जाने की सूचना पर रेल मंडल हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन रुप से जांच करने व संदिग्ध व्यक्तियों की विशेष जांच विशेष तौर पर करने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मंडल के रक्सौल व सुगौली स्टेशन को आतंकी निशाना बना सकते हैं.
इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपी को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. साथ ही यात्रियों को भी संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि पर शंका होने या लावारिस सामानों के मिलने पर तत्काल इसकी सूचना नजदीकी रेलवे प्रशासन को देने की अपील की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन ने पर्व के दौरान रेलवे को निशाना बनाने की योजना बनायी है. उक्त जानकारी रेलवे के खुफिया विभाग ने वरीय अधिकारियों को दी है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर रेलवे ने हाई अलर्ट किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर रेल कमांडेंट आरएस प्रसाद ने बताया कि रक्सौल स्टेशन के संबंध में जानकारी मिली है.
वैसे भी पर्व के मद्देनजर पूरे मंडल में हाई अलर्ट कर दिया गया है. सभी आरपीएफ पोस्ट को स्टेशनों की सघन तलाशी एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही स्टेशनों से गुजरने वाली हर ट्रेनों की जांच व निगरानी करने को कहा गया है. वहीं रेल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि ऐसी कोई भी सूचना उन्हें नही है. किसी के द्वारा अफवाह फैलायी गयी है.