24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. जिलाधिकारी ने इंदिरा आवास, कृ़षि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, सुरक्षा, कल्याण, अल्पसंख्यक आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि विभिन्न विभागों का प्रखंडों में लंबित कार्यों का निष्पादन अतिशीघ्र जिम्मेवारी के साथ […]

समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. जिलाधिकारी ने इंदिरा आवास, कृ़षि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, सुरक्षा, कल्याण, अल्पसंख्यक आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की.

सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि विभिन्न विभागों का प्रखंडों में लंबित कार्यों का निष्पादन अतिशीघ्र जिम्मेवारी के साथ पूरा कर दें. कार्य ससमय पूरा नहीं करने पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13 तथा 2013-14 के अपूर्ण इंदिरा आवास का भौतिक जांच कर तथा राशि का आकलन कर सूची सभी बीडीओ 25 नवंबर तक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को हर हाल में उपलब्ध करा दें.
इंदिरा आवास के पुरानी लंबित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने तथा नई योजना का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार योजना का शत-प्रतिशत निष्पादन कर प्रतिवदेन उपलब्ध कराने को कहा गया. इ-किसान भवन के लिए विद्यापतिनगर, मोहनपुर, शिवाजीनगर में जमीन नहीं मिल रहा है.
इस कार्य के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दायित्व दिया गया. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा द्वारा कहा गया कि डाटा डिजिटाइजेशन का द्वितीय चरण शेष है. वित्तीय वर्ष 2010-11, 2011-12 का डीसी बिल प्रखंडों में लंबित है. सभी बीडीओ से बिहार शताब्दी कुष्ठ निवारण योजना में आवंटित राशि का वितरण करने व वांछित राशि की मांग करने को कहा गया.
विकलांग छात्रवृत्ति के अवशेष राशि लौटाने तथा वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2013-14 तक के प्रखंडों में विकलांग छात्रवृत्ति की वितरित राशि का उपयोगिता विहित प्रपत्र में देने को कहा गया. राजीव गांधी खेल विकास योजना के तहत हर अनुमंडलीय क्षेत्र में स्टेडियम बनना हैं. इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया.
बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने तथा आज का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी अफजालुर रहमान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंगनाथ चौधरी, डीइओ बीके ओझा सहित कई विभागों के पदाधिकारी व सभी
बीडीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें