समस्तीपुर : घर-आंगन के साथ आसपास की सफाई का कार्य पूरा हो गया. दीया व बाती तैयार हैं. मोमबत्ती घर में सज गये हैं. अब दरवाजे व आंगन में रंगोली बनाने की तैयारी है. इसके लिए बुधवार को सूरज की किरण फूटने का इंतजार है. दिवाली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है. इस दिन प्रकाश पर्व दीपावली पर दीप दान करेंगे.
छत की मुंडेर, दरवाजे, आंगन, घर की देहरी, बथान, चौपाल व चौक-चौराहों पर दीपक जला कर अंधकार को मिटाया जायेगा. घर-घर लक्ष्मी आयेगी. सभी सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगेंगे. स्वास्थ शरीर के लिए कामना की जायेगी. साल भर जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए विघ्नहर्ता गणेश की भी आराधना होगी. इस मौके पर अपने अंदर की बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेकर एक-दूसरे को पर्व की बधाइयां देकर खुशियां बांटेंगे. यह समाज को समरस बनाने के पथ पर अग्रसर करेगा.