मोहिउद्दीननगर : स्थानीय बाजार के शंकर चौक स्थित सोनू किराना स्टोर में नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार की रात लूट की घटना को अजांम दिया़ घटना के बारे में दुकानदार रमेश साह जानकारी दी कि रात के करीब 9.30 बजे दिनभर की ब्रिकी के बाद दुकान को बंद करने की स्थिति में था़ तभी दो बाइक पर सवार छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके.
इनमें से चार नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की बदौलत मुझे व मेरे पिता महेन्द्र साह को अपने कब्जे में ले लिया और रुपये कि मांग करने लगे़ डर के मारे हमलोगों ने दुकान के रुपये के गल्ले की ओर संकेत किया़ जिसे लेकर वे सभी फरार हो गये़ घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोहिउद्दीनगर-हरैल पथ की ओर भाग निकले़ दुकानदार ने लूटी राशि के बारे में स्पष्ट आंकड़े तो नहीं बताया परंतु दिन भर की बिक्री की अनुमानित राशि 20-25 हजार रुपये की संभावना जतायी़
दुकानदार के साथ घटित घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी़ मटिऔर गांव में गयी गश्ती पुलिस घटना स्थल की ओर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस अपराधियों के भागने की ठिकाने की ओर निकल पड़ी़ परंतु रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी भागने में सफल रहे़ अपराधी द्वारा लूटा गया दुकान का गल्ला मोहिउद्दीनगर-हरैल पथ पर खाली फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई है़ दुकानदार ने घटना के संदर्भ में एक आवेदन स्थानीय थाने को दिया है़
बाजार में घटित इस घटना से व्यवसायी सहमे हुए हैं. थानाध्यक्ष असगर इमाम ने जानकारी दी कि थाने में वर्तमान में पुलिस की कमी के कारण परेशानियां बढ़ी है़ अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है़ शीघ्र ही तथ्यों का खुलासा कर दिया जायेगा़