रोसड़ा : प्रखंड के महुली दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के तत्वावधान में शुक्रवार को पशुपालकों के बीच पंचम बोनस सह सम्मान समारोह का आयोजन देवनंदन यादव की अध्यक्षता मेंं हुआ. जिसमेंं चार सौ सोलह पशुपालकों के बीच दो लाख अससी हजार रुपये बोनस वितरण किया गया़
Advertisement
बोनस के साथ सम्मानित किये गये पशुपालक
रोसड़ा : प्रखंड के महुली दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के तत्वावधान में शुक्रवार को पशुपालकों के बीच पंचम बोनस सह सम्मान समारोह का आयोजन देवनंदन यादव की अध्यक्षता मेंं हुआ. जिसमेंं चार सौ सोलह पशुपालकों के बीच दो लाख अससी हजार रुपये बोनस वितरण किया गया़ इस अवसर पर दुग्धशीतक केन्द्र के प्रवंधक राजेश […]
इस अवसर पर दुग्धशीतक केन्द्र के प्रवंधक राजेश सिंह ने पशुपालकों से कहा कि उनकी कर्मभूमि सदैव बिहार मेंं रही है जबकि वे यूपी के रहने वाले हैं़ बिहार की सबसे विडंवना यह है कि यहां के किसान काफी भोला हैं़ कोई भी आता है और कुछ भी लालच देकर किसानों के विकास के मार्ग को अवरूद्ध कर देता है उन्होंने कहा कि आखिर इस संस्था के संचालन की आवश्यकता क्यों पड़ी़
कहा कि पहले गोरिया आकर दुध लेकर चला जाता और दुध की कीमत लेने के लिये किसानों को काफी इन्तजार करना पड़ता था़ इसी इन्तजार को खत्म करने के लिये समिति का गठन किया गया है़ उन्होंने कहा कि आज जो बोनस दिया जा रहा है वह दुग्ध उत्पादक के ही एक एक बूंद दुग्ध इक्कठा करने से मिलने वाली आय का है़उन्होनें पशुपालकों से अच्छे नस्ल की गाय खरीद कर अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन करने की अपील की़ वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी योगेन्द्र साह ने पशुपालकों को सुझाव देते हुए कहा कि मौसम के हिसाब से अपने पशुओं की रक्षा के लिये समय पर उपचार कराना चाहिए़
पशु के जन्म के 15 बाद कीड़ा की टिकिया का सेवन अवश्य कराना चाहिये इससे पशु को कई संक्रामक रोग से बचाव किया जा सकता है़ उन्होंने पशुओं में होने वाले बीमारियों की रोकथाम के उपाय बताते हुए अत्यधिक मात्रा मेंं दुग्ध उत्पादन कर अपना भविश्य संवारने की अनुरोध किया़ समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान पाग एवं चादर प्रदान कर किया गया़ कई निसहाय एवं गरीब लोगों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया़ कार्यक्रम को समिति के अध्यक्ष जगदीश यादव,पैक्स अध्यक्ष जर्नादन यादव आदि ने भी संबोधित किया़संचालन राजीव कुमार ने किया़ मौके पर राजीव कुमार, मनोज कुमार, सरोज कुमार, हरेराम यादव, शिवजी यादव, मोहन यादव, अशर्फी यादव, सुग्गा प्रसाद यादव एवं दिलीप कुमार यादव आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement