-ज्वेलरी, बरतन, कपड़ा व बाइक बाजार में उमड़े खरीदार
समस्तीपुरः धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक बाजार में खरीदारी को लेकर जबरदस्त गहमागहमी रही. लोगों की भीड़ से बाजार में दिनभर रौनक रहा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन धातुओं की खरीदारी शुभ माना जाता है. इसको लेकर इस अवसर पर खरीदारी की परंपरा शुरू से ही रही है. खासकर पिछले एक दशक से धनतेरस के दिन खरीदारी को लेकर लोगों को रूझान काफी बढ़ गया है. शहर का मुख्य बाजार स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, गुदरी बाजार, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, गोला रोड, ताजपुर रोड समेत अन्य बाजारों में भी लोगों के द्वारा ज्वेलरी, वर्तन, कपड़ा आदि की जमकर हुई खरीदारी की गयी.
ज्वेलरी दुकानों में सबसे ज्यादा बिके सिक्के
धनतेरस के अवसर पर ज्वेलरी दुकानों में सबसे ज्यादा सोना एवं चांदी का सिक्का बिका. ज्वेलरी के दुकानदारों के द्वारा पहले से ही लक्ष्मी, गणोश एवं हनुमान की मूर्ति वाले सोने एवं चांदी के सिक्के जमा कर रखे गये थे. इसके अलावा सोने का चेन, लॉकेट का मार्केट रहा. चांदी में पायल, चम्मच, ग्लास आदि के साथ -साथ लक्ष्मी एवं गणोश की मूर्ति की मांग भी ज्यादा रही. ज्वेलरी के दुकानों पर पुरूषों से ज्यादा महिलाओं की भीड़ देखी गयी.
बरतन का कारोबार भी रहा बेहतर
धनतेरस के अवसर पर बरतन का कारोबार भी काफी बेहतर रहा. सुबह से ही लोगों की भीड़ बरतन दुकानों पर दिखी.जग, ग्लास से लेकर बाल्टी, कलछुल, चम्मच, गमला, थाली के साथ डीनर सेट की बिक्री भी काफी अच्छी रही. फूल, पीतल एवं स्टील के बरतनों की खरीदारी की गयी. पीतल के बरतनों में जग, पूजा की थाली, डाली, अगरबत्ती स्टैंड, आरती का बर्तन के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां भी लोगों ने खरीदी.
बाइक बाजार में भी दिखी गरमी
शहर के मोहनपुर रोड एवं मथुरापुर में अवस्थित विभिन्न बाइकों की एजेंसियों पर खरीदारों की भीड़ सुबह से ही दिखी. हीरो एवं होंडा के बाइक के खरीदारों के द्वारा पहले से ही धनतेरस के दिन के लिए अपना बाइक बुक करा लिया गया था. स्कूटी की बिक्री भी काफी रही.
खासकर महिला पर्यवेक्षिकाओं, शिक्षिकाओं समेत विभिन्न विभागों में बहाल हुई महिला कर्मियों को स्कूटी की खरीदारी करते देखा गया. किसानों के द्वारा ट्रैक्टर की खरीद भी धनतेरस के दिन की गयी.
कपड़ा बाजार में भी दिखा उत्साह
दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर नये कपड़े अपने एवं परिवार के सदस्यों के लिए लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की गयी. कपड़े की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उत्साहजनक रही. नये नये डिजाइन के परिधानों की खरीदारी में लोग जुटे रहे. छोटे छोटे बच्चों के साथ खरीदारी करने के लिए आये दंपत्तियों ने रंग बिरंगे परिधानों की खरीदारी की.