समस्तीपुर : समाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम प्रणव कुमार ने सभी बैंकों के उपभोक्ताओं के प्रति जवाबदेह एवं संवेदनशील बनने का निर्देश दिया. सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हर बैंक को उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. कहा कि स्वयं सहायता समूह में गांव की गरीब महिलाएं होती है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य करती हैं.
इसलिए स्वरोजगार के लिए इन महिलाओं को बैंकों के द्वारा खाता खोलने तथा ऋण देने में शिथिलता नहीं बरते. जिले में 240 बैंक हैं जिसमें शिक्षा ऋण के लिए 1277 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 59 छात्रों को लाभ मिल सका. इनमें केनरा बैंक, यूको बैंक, देना बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महेन्द्र बैंक द्वारा एक भी छात्र को ऋण नहीं दी गयी. डीएम ने छात्रों के आवेदनों का जांच के बाद ऋण देना का निर्देश दिया. डीएम ने शून्य प्रदर्शन करनेवाले बैंक प्रतिनिधियों को सुधार करने का निर्देश दिया.