समस्तीपुरः हसनपुर के सीओ अमरेंद्र कुमार दो दिनों से लापता हैं. सोमवार को वह बेगूसराय स्थित अपने आवास से हसनपुर के लिये चले थे. दलसिंहसराय के समीप सीओ ने सोमवार को अपने सरकारी चालक से मोबाइल पर बात की थी. इसके बाद से उनका मोबाइल भी बंद है. परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जतायी है. डीएम नवीनचंद्र झा ने बताया कि सीओ का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक हसनपुर के सीओ अमरेंद्र कुमार पिछले तीन महीनों से अवकाश पर थे. सोमवार को उन्होंने अपने मोबाइल संख्या 9430068489 से अपने सरकारी चालक कपिल से बात की. बताया कि उनकी तबीयत खराब है. इसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है. मोबाइल भी बंद है. श्री कुमार के हसनपुर नहीं पहुंचने की जानकारी जबसे बेगूसराय में परिजनों को हुई तबसे परिजन परेशान हं.
मंगलवार को सीओ के भाई ने हसनपुर पहुंच कर काफी खोजबीन की. कुछ भी पता नहीं चला. डीएम नवीनचंद्र झा ने बताया कि सीओ के भाई ने उनके गायब होने की जानकारी दी है. छानबीन की जा रही है. साथ ही सीओ के भाई के बयान पर दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इधर, हसनपुर अंचल कार्यालय में दिन भर सीओ के लापता होने को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जाते रहे.