हसनपुर : प्रखंड के पंचायत समिति भवन में प्रखंड कर्मियो की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने करते हुए उपस्थित पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि अपने अपने पंचायत मंे वैसे वृद्घा को चयनित कर जिनकी उम्र 80 या उससे अधिक हो गयी है
उनकी सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय मे जमा करावें ताकि उनके पेंशन की राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरु करायी जा सके. उन्होंने बताया कि अपने अपने पंचायत के लंबित योजना को आचार संहिता समाप्ति कराने के की तैयारी करा ले ताकि समय सीमा के अंदर कार्य को समाप्त कराया जा सके. उन्होंने अपने अपने पंचायतो के अभिलेखों को ऑडिट कराने का भी निर्देश दिया. बैठक मे उपस्थित कृषि पदाधिकारी से डीजल अनुदान के पंचायतवार आवेदन की जानकारी ली गयी. विकास मित्रों को एमआइएस के ऑनलाईन ऑफलाईन आवेदन की जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर बीएओ विनय कुमार सरस, दिनेश प्रसाद सिंह, रामशंकर राय, बालेश्वर राय, राजेन्द्र यादव, प्रभु राय, राजेन्द्र राय, सीताराम मोची , दीपक राम, नरेश राम आदि मौजूद थे.