समस्तीपुर : मंडल के नये एडीआरएम नरेन्द्र सिंह भारैल होंगे. जानकारी देते हुये डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि पुराने एडीआरएम बीएस दोहरे का तबादला हो गया. कहां जायेंगे.
इसकी जानकारी अभी नहीं दी गयी है. इस सबंध में पूछे जाने पर सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने कहा कि जल्द ही नये एडीआरएम श्री भारैल पदभार ग्रहण करेंगे. बता दें कि मंडल में कर्मियों के बीच नये एडीआरएम के आने व जाने को लेकर चर्चाएं की जा रही है.